गिरडीह, फरवरी 13 -- डुमरी, प्रतिनिधि। जेईई मेन परीक्षा में डुमरी प्रखंड के ओवैस रज़ा ने 99.2 और कुणाल राज ने 98.7 पर्सेंटाइल प्राप्त कर अपने परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। दोनों की सफलता पर परिजन और आस-पड़ोस के लोग गौरवान्वित हैं। डुमरी-इसरी बस पड़ाव निवासी व्यवसायी मो. मोहसिन रज़ा और शमीमा परवीन का पुत्र ओवैस रज़ा जामतारा के प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल से मैट्रिक व केबी हाई स्कूल से इंटर की पढ़ाई की है। वहीं पी एन डी जैन उच्च विद्यालय के शिक्षक रूपलाल प्रसाद मंडल व कंचन मंडल का पुत्र कुणाल राज ने प्रारंभिक शिक्षा कार्मेल स्कूल गिरिडीह से मैट्रिक व प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल जामतारा से 12 वीं की पढ़ाई की है। कुणाल ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों व माता पिता को दिया है। कुणाल की सफलता से पी एन डी जैन उच्च विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं में खुशी...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.