रांची, जनवरी 20 -- रांची, वरीय संवाददाता। जेईई मेन 2026 सेशन-1 की परीक्षा बुधवार से शुरू हो रही है। 21, 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को परीक्षा रांची के आईऑन सेंटर तुपुदाना सहित अन्य सेंटर पर होगी। पेपर एक के तहत 21, 22, 23, 24 और 28 जनवरी को पांच दिनों में 10 शिफ्ट में बीटेक की परीक्षा होगी। वहीं, 29 जनवरी को पेपर दो में बैचलर ऑफ प्लानिंग (बी प्लानिंग) और बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (बी आर्क) की परीक्षा एक शिफ्ट में ली जाएगी। एनटीए ने गाइडलाइन जारी कर दी गई है। बीटेक की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9-12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। पेपर दो की परीक्षा आखिरी दिन एक शिफ्ट में सुबह 9 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। सेशन-1 परीक्षा में रांची से 8 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनका पालन करना जरूरी अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के अलावा मूल...