रांची, नवम्बर 21 -- रांची। एनटीए की ओर से जेईई मेन 2026 सेशन वन के लिए किए जा रहे आवेदन में किसी प्रकार का सुधार करना हो तो दो दिन अवसर मिलेगा। 1 और 2 दिसंबर तक किसी प्रकार की गलती को सुधारा जा सकता है। एनटीए ने बीते गुरुवार को इससे संबंधित सूचना जारी की। अभ्यर्थी 27 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर है। परीक्षा 21 जनवरी से 30 जनवरी 2026 के बीच आयोजित होगी। परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जनवरी 2026 के पहले हफ्ते में जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड परीक्षा से 3-4 दिन पहले जारी किया जाएगा। आवेदन शुल्क जेनरल कैटेगरी के पुरुष अभ्यर्थी के लिए 1000 रुपए, महिला अभ्यर्थी के लिए 800 रुपए निर्धारित है। इडब्लयूएस, ओबीसी कैटेगरी के पुरुष वर्ग के लिए 900 रुपए, महिला वर्ग के लिए 800 रूपए तथा एससी, एसटी पीडब्ल्यूडी वर्ग ...