पटना, जनवरी 21 -- देशभर के एनआईटी में दाखिले के लिए बुधवार से जेईई मेन के पहले चरण की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा दो पालियों में ऑनलाइन मोड में हुई। दोनों पालियों में प्रश्नों का स्तर अलग-अलग रहा। परीक्षा में पूछे गये प्रश्न-पत्र को लेकर परीक्षार्थियों ने अलग-अलग राय दी। पहले दिन पहली पाली से निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि रसायन शास्त्र का पेपर मध्यम और कठिन रहा। भौतिकी का पेपर मध्यम और आसान थे, जबकि गणित का पेपर मिला जुला रहा। कुछ प्रश्नों को हल करने में काफी समय लगा। छात्रों के अनुसार पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष प्रश्न आसान पूछे गये। विद्यार्थियों को पहले दिन किसी भी तकनीकी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। जेईई मेन परीक्षा विशेषज्ञ मेंटर एडुसर्व के निदेशक सह भौतिकी के शिक्षक आनंद जायसवाल ने बताया कि पेपर का पैटर्न पिछले वर्ष के अनुसार...