मुजफ्फरपुर, जनवरी 10 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता दिए गए कागजात से अभ्यर्थियों का फोटो बेमेल मिला है। जेईई मेन के अभ्यर्थियों को इसमें सुधार करने का मौका दिया गया है। ऐसे अभ्यर्थी 15 जनवरी तक इसमें सुधार कर सकते हैं। सत्यापन करने वाले अधिकारी में भी छूट दी गई है। एनटीए जेईई (मेन) 2026 का आयोजन दो सत्रों में कर रही है। पहले सत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का पंजीकरण 31 अक्टूबर से 27 नवंबर 2025 तक किया गया था। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने पर यह पाया गया कि कई परीक्षार्थियों ने आधार कार्ड के अलावा अन्य पहचान दस्तावेजों का उपयोग करके पंजीकरण कराया था। आवेदन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों द्वारा ली गई लाइव तस्वीरें उपलब्ध रिकॉर्ड में मौजूद तस्वीरों से मेल नहीं खाती थीं। हाल की फोटो प्रमाणित करवाकर अपलोड करेंगे छात्र एनटीए ने निर्देश दिया है कि ...