मुजफ्फर नगर, अप्रैल 20 -- आकाश एजुकेशनल सर्विसेज से जेईई मेन्स 2025 में जिले के तीन 3 से अधिक छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। इसमें अर्पित जैन ने 99.84, शिवांगी गर्ग 99.70, अंकुश चौधरी ने 98.88 परसेंटाइल प्राप्त की है। अर्पित जैन ने केमिस्ट्री में 100 नंबर हासिल किए हैं। आकाश एजुकेशनल के क्षेत्रीय निदेशक अखिलेश दीक्षित ने बताया कि सबसे चुनौतीपूर्ण परीक्षाओं में से एक में छात्रों के समर्पण और अकादमिक उत्कृष्टता को उजागर करते हैं। जेईई मेन्स को दो सत्रों में संरचित किया गया है, ताकि छात्रों को अपने स्कोर को बढ़ाने के लिए कई अवसर प्रदान किए जा सकें। इसके साथ ही अचीवर्स एकेडमी के छात्रों ने भी जेईई मेन्स में सफलता प्राप्त की है। एकेडमी निदेशक सौरभ आर्य ने बताया कि उनकी एकेडमी के अवनी मित्तल ने 99.7, गर्व तायल ने 99.11, अभित मुखिया ने 98.52, आ...