रांची, मई 23 -- रांची, वरीय संवाददाता। जेईई मेन पेपर टू (बी आर्क व बी प्लानिंग) का स्कोर शुक्रवार को जारी कर दिया गया। फाइनल एंसर की भी जारी की गई है। छात्र प्रसून प्रवर ने बी प्लानिंग में ऑल इंडिया रैंक 68 हासिल किया। साथ ही उन्हें बी आर्क में ऑल इंडिया रैंक 1052 मिला। पिता पीएम श्री स्कूल के प्राचार्य उदय कुमार सिंह एवं माता किरण सिंह ने कहा कि प्रसून बोर्ड में भी डीपीएस रांची टॉपर के साथ साथ जेईई मेंस के दोनों परीक्षाओं में 99 प्लस पर्सेंटाइल हासिल किया था। जेईई मेन सेशन-1 बी आर्क की परीक्षा में झारखंड के रैना सिंह 99.91 व बी प्लानिंग में झारखंड के कृष वत्सल 99.15 पर्सेंटाइल के साथ राज्य में टॉप स्कोरर बने थे। बीआर्क में देशभर से दो छात्रों को 100 पर्सेंटाइल स्कोर प्राप्त हुए हैं। कर्नाटक के प्रथम अल्पेश प्रजापति और महाराष्ट्र के पाटने...