गोरखपुर, फरवरी 12 -- रखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट इलाके के बेतियाहाता सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल के कमरा नंबर 86 में जेईई की छात्रा आदिति मिश्रा (18) ने खुदकुशी कर ली। पंखे से फंदा लगाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम को भेजा। घटना से साथ में रहने वाली छात्रा भी सहम गई है। बताया जा रहा है कि जेईई का रिजल्ट मंगलवार को आया, जिसमें कम अंक आने के बाद से आदिति परेशान थी। जानकारी के मुताबिक, संतकबीरनगर के मेंहदावल थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया के रहने वाले अजय नाथ मिश्रा की बड़ी बेटी आदिति मिश्रा बेतियाहाता के सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल में किराये पर रहती थी। वह मोमेंटम कोचिंग से तैयारी कर रही थी। मंगलवार को जेईई का रिजल्ट आने के बाद से वह काफी परेशान थी। घरवालों से उसने रात में बात की और फिर बुधवार सुबह में भी ब...