मुजफ्फरपुर, फरवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जेईई मेंस में जिले के दर्जनों छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। 99 पंर्सेटाइल लाकर जिले के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। परिश्रम इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने जी मेंस 2025 के रिजल्ट में इसबार फिर से परचम लहराया है। संस्थान के छात्रों में इशू ने 99.845 परसेंटाइल लाया है। ईशू ने फिजिक्स में 100 परसेंटाइल लाकर संस्थान को गौरवान्वित किया है। राशि रंजन 99.458, रिषभ चौधरी 98.8, आदित्य प्रसाद 98.6, आर्यन कृष्णा 98.4, श्रृषिकेश प्रिय 98.1, आदर्श कुमार 97.9, नव्या आनन्द 97.8, रीशु 97.3, अमन कुमार 97.2, श्रेयान्स कुमार 97.2, तान्या श्री 97.1, यशवर्धन राय 97.05, भाव्या अग्रवाल 96.5, नव्या निधी 96.5, श्रीधर आनन्द 96.3, सोमेन्द्र कुमार लाल 95.9, आयुषी सिन्हा 95.8, शौर्यवर्धन 95.3, सीमरन कु...