मेरठ, फरवरी 15 -- मेरठ। जेईई मेंस के सफल परीक्षार्थियों का शुक्रवार को स्कूलों में स्वागत किया गया। तक्षशिला पब्लिक स्कूल में 15 छात्रों ने जेईई मेन्स में सफलता प्राप्त की। दीपांशु नैन 99.30, शिवांक मान ने 97.27, सुधांशु ने 97.21, प्रतिक्ष ने 94.56, विनय ने 94.00, वंश चैधरी ने 92.39 व दिव्यांश सोम, सक्षम बंसल, अर्चित कुमार, अंकुर सागर, शरद चैहान, सुजीत आनंद, अवनतिका कामबोज, शिवांग कामबोज व यश गुप्ता ने 85 से 90 के बीच अंक प्राप्त कर जेईई मेन्स परीक्षा में शानदार प्रर्दशन किया। स्कूल के चेयरमैन डॉ. ओमपाल सिंह व प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीन कुमार पथरा ने शुभकामनाएं दीं। इसी तरह से सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल में करन पिलानिया ने 99.57, शिवांश तोमर ने 99.27, वंश जोशी ने 99.16, भव्य गुप्ता ने 98.5, पनव जैन ने 98.3, दक्ष गुप्ता ने 97.2, अमूल्य ने 97.1...