गंगापार, अप्रैल 24 -- बीते दिनों जेईई मेंस का परिणाम आने के बाद तहसील क्षेत्र के बहेरी, कुई गांव के विकास कुमार ने सफलता अर्जित कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। विकास को सफलता मिलने के बाद मदन मोहन मालवीय इंटर कालेज करछना में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान विकास व उनके पिता राजकुमार उर्फ रंगलाल को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य मदन मोहन शंखधर ने कहा कि सच्ची लगन कड़ी मेहनत और संकल्प के साथ पठन पाठन करने से मंजिल बहुत आसान हो जाती है। निश्चित रूप से विकास ने इस सूत्र का पालन किया है। इस मौके पर शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...