मुजफ्फर नगर, अप्रैल 19 -- जेईई मेंस की परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ है। इसमें जनपद के मेधावियों ने 99.75 परसेंटाइल प्राप्त की है। इंपल्स एकेडमी में मेधावियों को पुरस्कृत किया गया है। गांधी कॉलोनी स्थित इंपल्स एकेडमी के डायरेक्टर एपी मुदगल ने बताया कि संस्थान के छात्र रेयांश ने जेईई मेंस 2025 में 99.75 परसेंटाइल लाकर संस्थान और माता-पिता को गौरवान्वित किया है। रेयांश अपनी इस सफलता के लिए अपने फिजिक्स के एपी मुदगल, केमिस्ट्री के खलील और मैथ्स के शिक्षक अमित पुंडीर का सहयोग बताया है। संस्थान के ही अन्य छात्र कुशाग्र ने 99.96, मुकुल जैन ने 98.97, प्रतीक 97.69 , देव सैनी ने 96.59 परसेंटाइल लाकर जेईई मेंस सफलता प्राप्त की है। सफल छात्रों ने बताया कि एकेडमी में जिले के प्रथम डिजिटल प्लेटफार्म स्मार्ट क्लासेस का सफलता में बहुत बड़ा योगदान रहा। इसक...