नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। एनटीए ने शनिवार को जनवरी सत्र की अधिसूचना जारी कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी। इस साल परीक्षा में कई अहम बदलाव किए गए हैं, जिनमें सबसे बड़ा बदलाव परीक्षार्थियों को पहली बार वर्चुअल कैलकुलेटर मिलना है। इस बार कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी मोड) में वर्चुअल कैलकुलेटर का विकल्प मिलेगा। इससे परीक्षार्थी गणित के प्रश्नों को हल करने में जोड़, घटाव, गुणा, भाग, रूट और प्रतिशत जैसे टूल्स का उपयोग कर सकेंगे। यह सुविधा जेईई-मेन के इतिहास में पहली बार दी जा रही है। इस साल परीक्षा इंटरफेस को भी आधुनिक बनाया गया है। परीक्षार्थी अब स्क्रीन मैग्नीफायर की मदद से टेक्स्ट और आंकड़ों को जूम-इन कर देख सकेंगे। डार्क मोड, फॉन्ट साइज और...