बेगुसराय, अप्रैल 19 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2025 में बछवाड़ा प्रखंड के सूरो ओझा टोल निवासी चंदन कुमार झा के पुत्र हर्ष झा ने दिल्ली का स्टेट टॉपर बनकर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। इस परीक्षा में देशभर में 100 परसेंटाइल स्कोर पाने वाले 24 छात्रों में उसने 23वां रैंक लाया है। उक्त छात्र दिल्ली के एक पब्लिक स्कूल से इस साल 12वीं की परीक्षा दी है। दिल्ली में अभी 12वीं का रिजल्ट निकलने के पूर्व ही एपीयरिंग कैंडिडेट के रूप में वह जेईई मेन 2025 की परीक्षा में सम्मिलित हुआ था। उसने यह सफलता अपने प्रथम प्रयास में ही हासिल कर ली। इस परीक्षा में 100 परसेंटाइल स्कोर पाने वाले दिल्ली से हर्ष झा सहित दो छात्रों के अलावा राजस्थान से सात, महाराष्ट्र से तीन, उत्तर प्रदेश से तीन, तेल...