नोएडा, जून 24 -- अपनी जगह पर किसी और को परीक्षा में बैठाया इसके लिए आरोपी से एक लाख में सौदा हुआ था ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। जिला अदालत ने जेईई मेंस की परीक्षा में फर्जीवाड़ा करवाने वाले आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। उस पर एक लाख रुपये देकर किसी दूसरे को अपनी जगह परीक्षा दिलवाने का आरोप है। नोएडा सेक्टर-58 थाने में एक साल पहले मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें युवराज शर्मा पर आरोप लगा थी कि उसने अमरेंद्र सेंगर नामक व्यक्ति को रुपये देकर अपनी जगह परीक्षा दिलाने की साजिश रची थी। विजिलेंस टीम ने सेक्टर-62 के परीक्षा केंद्र से आरोपी अमरेंद्र सेंगर को रंगे हाथ पकड़ा था। पूछताछ में अमरेंद्र ने स्वीकार किया था कि वह युवराज शर्मा की जगह परीक्षा दे रहा था और इसके बदले उसे एक लाख रुपये देने की बात हुई थी। उसके पास से युवराज का एडमिट कार्ड और आध...