रामगढ़, फरवरी 19 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। एला एंगलाइज स्कूल के मेधावी छात्र वैभव राज ने जेईई मेंस परीक्षा में 98.99 परसेंटाइल हासिल कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया। पतरातू जयनगर निवासी सुनीता देवी और स्वर्गीय अशोक प्रजापति के पुत्र वैभव फिलहाल बारहवीं की परीक्षा दे रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि से स्कूल में हर्ष का माहौल है। प्राचार्य विजयंत कुमार ने उनकी सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन में कठिनाइयों का सामना करना और उन पर विजय पाना ही सच्ची जीत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...