बाराबंकी, फरवरी 18 -- बाराबंकी। एनटीए द्वारा आयोजित जेईई मेंस परीक्षा में आनंद भवन स्कूल का भी प्रदर्शन काफी बेहतर रहा है। इस विद्यालय के मेधावी अर्पित कुमार ने 96.75 पर्सेंटाइल अंक हासिल किया है। इससे विद्यालय के शिक्षकों में उत्साह है। इसके साथ ही इस परीक्षा में कई अन्य छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। एनटीए द्वारा आयोजित जेईई मेंस का परिणाम आ चुका है। इसमें बच्चे अपने-अपने परिणाम को देख रहे हैं। इस परीक्षा में आनंद भवन स्कूल के मेधावी अर्पित कुमार ने 96.75 पर्सेंटाइल, अविष्का त्रिपाठी ने 95.45 पर्सेंटाइल, एमन फातिमा ने 95.40 पर्सेंटाइल, नीती श्रीवास्तव ने 96.28 पर्सेंटाइल, हुमायरा नाज ने 92.57 पर्सेंटाइल व युवराज प्रताप सिंह ने 91.08 पर्सेंटाइल अंक हासिल हुए हैं। इससे कॉलेज के शिक्षकों में भी उत्साह है। कॉलेज प्रधानाचार्या सुश्री अर्...