लखीमपुरखीरी, फरवरी 15 -- सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कॉलेज के विद्यार्थियों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स- 2025 के प्रथम सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय में इण्टरमीडिएट की कक्षा के संस्थागत छात्र के रूप में अध्ययनरत 4 प्रतिभाशाली छात्र वेदान्त मिश्रा 94 .2 ,आयुष जायसवाल 92,प्रिन्स शुक्ल 89 एवं शौर्य गुप्ता 78 पर्सेंटाइल अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं बालिका विभाग की प्रधानाचार्य मधु त्रिपाठी ने छात्रों के शानदार प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया और आशा की है कि सभी छात्र राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, एनआईटी सहित देश के विभिन्न प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग महाविद्यालयों में प्रवेश सुनिश्चित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...