हापुड़, फरवरी 17 -- नगर के मेरठ रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जेईई मेंस परीक्षा-2024-25 में बाजी मारी है। इस उपलब्धि से जहां छात्र-छात्रा उत्साहित है, वहीं स्कूल के शिक्षकों व प्रधानाचार्या में उत्साह का माहौल है। दीवान पब्लिक स्कूल हापुड़ के कक्षा बारहवीं के विज्ञान के छात्रा श्रेया सिंघल (98.02 फीसदी), शिवांशु कसाना(96.95 फीसदी), स्पर्श अग्रवाल(96.56 फीसदी), लक्ष्य सिंह(89.33फीसदी), शौर्य (87.54 फीसदी), गर्व अग्रवाल(87.38 फीसदी) और शौर्य सिंघल(81.56 फीसदी)आदि ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जेईई मेन परीक्षा 2024-25 उत्तीर्ण कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्यों तथा डायरेक्टर एच.एम राउत ने सभी छात्रों एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विद्य...