कानपुर, अक्टूबर 30 -- कानपुर। आईआईटी की ओर से विकसित सेल्फ असेसमेंट टेस्ट एंड हेल्प फॉर एंट्रेंस एग्जाम (साथी) पोर्टल ने देशभर के छात्र-छात्राओं के लिए 40 दिवसीय निःशुल्क ऑनलाइन क्रैश कोर्स शुरू किया है। यह कोर्स जेईई मेंस के जनवरी 2026 सत्र की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है। यह कोर्स 1 नवंबर 2025 से शुरू होगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं की मूल अवधारणाओं को मजबूत करना और उनके परीक्षा प्रदर्शन में सुधार लाना है। कोर्स में आईआईटी स्नातकों की ओर से लिए गए लाइव और रिकॉर्डेड इंटरएक्टिव सत्र, दैनिक अभ्यास प्रश्न, अध्याय वार टेस्ट, ऑल इंडिया मॉक टेस्ट सीरीज़ और एआई आधारित प्रदर्शन विश्लेषण प्रणाली शामिल हैं। इससे छात्रों को अपनी कमजोरियों की पहचान कर उन्हें सुधारने का अवसर मिलेगा। कोर्स के दौरान सुबह 10 ...