बिहारशरीफ, अप्रैल 20 -- हरनौत, निज संवाददाता। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन में बिहारशरीफ का आदर्श वर्धन ने 99.92 पर्सेटाइल हासिल किया है। इनके पिता जितेन्द्र प्रसाद व माता अंजू कुमारी दोनों हरनौत प्रखंड में सरकारी विद्यालय में शिक्षक हैं। इनकी माता ने बताया कि आदर्श वर्धन बचपन से ही पढ़ाई में लगनशील है। मैट्रिक की परीक्षा में भी 96 फीसदी अंक हासिल किया था। छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता-पिता व गुरुजनों को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...