हापुड़, फरवरी 14 -- जेईई परीक्षा में 98.1 प्रतिशत अंक लेकर उत्कृष्ठ सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले होनहार छात्र शुभम को स्कूल में पुरस्कृत कर हौंसला बढ़ाया गया। गढ़ में शाहपुर रोड पर स्थित देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें जेईई परीक्षा में उत्कृष्ठ सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर हौंसला बढ़ाया गया। जेईई 2025 की परीक्षा में संस्था के शुभम अरोड़ा ने 98.1 प्रतिशत की दर से 532 अंक प्राप्त कर बेहद सराहनीय सफलता अर्जित की है। इसके अलावा कृष्णा ने 86 प्रतिशत, दक्ष ने 82 प्रतिशत, सूर्य ने 83 प्रतिशत, निशु सिंघल ने 84 प्रतिशत, यशिका सिंघल ने 80 प्रतिशत अंक लेकर गढ़ क्षेत्र समेत अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रबंधक राजेंद्र सिंह ने क...