मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जेईई-नीट के आवासीय कोचिंग के लिए छात्र-छात्राएं 30 नवंबर नि:शुल्क आवेदन कर सकेंगे। मुजफ्फरपुर समेत नौ प्रमंडलीय मुख्यालय में किसी एक का छात्र-छात्राएं विकल्प दे सकते हैं। बिहार बोर्ड ने निर्देश दिया है कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो 10वीं बोर्ड सीबीएसई या अन्य बोर्ड से कर रहे हैं, लेकिन 11वीं में बिहार बोर्ड में नामांकन लेने के इच्छुक हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं। दो वर्षीय यह कोर्स है। कोर्स के दौरान प्रत्येक विद्यार्थी को प्रति माह एक हजार रुपसे की छात्रवृति भी दी जाएगी। प्रतिदिन पढ़ाई के अलावा अलग से डाउट क्लियरिंग कक्षा भी चलाई जाएगी। जेईई और नीट दोनों में 50 छात्र और 50 छात्राओं का बैच चलेगा। डीईओ कुमार अरविन्द सिन्हा ने कहा कि निर्धारित अवधि में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों का चयन लि...