अयोध्या, मई 14 -- अयोध्या। अवध इंटरनेशनल स्कूल से सीबीएसई की 10वी की परीक्षा में 99.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय के टॉपर रहने वाले छात्र अभिनव पाण्डेय ग्राम सनेथू के रहने वाले हैं। ग्रामीण वातावरण में पढ़ाई को अपनी मुख्य उद्देश्य मानकर चलने वाले अभिनव के पिता राज प्रताप पाण्डेय प्राथमिक विद्यालय बीबीपुर पेंडरा में अध्यापक हैं और माता अनीता पाण्डेय गृहणी हैं। अभिनव का कहना है कि अभी वह जेईई की तैयारी कर रहे हैं। भविष्य में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं। राजनीति से बहुत लगाव न रखते वाले इस होनहार मेधावी का सरोकार केवल पढ़ाई और खेलकूद पर रहता है। योग कर अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता पर रखते हैं। अभिनव कहते हैं कि अगर मन लगाकर पढ़ाई की जाए और लक्ष्य पर फोकस करें तो कोई भी आपको सफलता से नहीं रोक सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...