मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जेईई और नीट परीक्षा की तैयारी का मॉक टेस्ट 14 जुलाई से होगा। ई-लाइब्रेरी वाले स्कूलों में यह मॉक टेस्ट आयोजित होगा। इसमें 12वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। 14 और 15 जुलाई को जेईई तो 16 और 17 जुलाई को नीट की परीक्षा की तैयारी को लेकर मॉक टेस्ट होगा। दो पालियों में यह परीक्षा होगी। निदेशक ने निर्देश दिया है कि ऐसे हाईस्कूल और प्लस 2 स्कूल जहां आईसीट लैब की स्थापना नहीं हुई है, वहां के विद्यार्थी नजदीक के मध्य विद्यालय जहां लैब हो वहां मॉक टेस्ट में शामिल होंगे। साथ ही उस मध्य विद्यालय के पोषक क्षेत्र के बच्चे जो 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं, उनको भी मॉक टेस्ट में शामिल कराया जाए। नीट और जेईई के मॉक टेस्ट 120 मिनट ...