औरंगाबाद, दिसम्बर 26 -- बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना के आदेशानुसार आईआईटी जेईई और नीट में नामांकन की तैयारी कर रहे विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए मॉक टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। यह मॉक टेस्ट विज्ञान संकल्प से 11वीं कक्षा उत्तीर्ण कर 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रों के लिए ई-लाइब्रेरी युक्त विद्यालयों में आयोजित होंगे। सभी आईसीटी लैब और ई-लाइब्रेरी वाले विद्यालयों में 5 और 6 जनवरी को आईआईटी जेईई तथा 7 और 8 फरवरी को नीट की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए मॉक टेस्ट लिया जाएगा। परीक्षा तीन पालियों में होगी, जिसमें पहली पाली सुबह 9 से 11 बजे तक, दूसरी पाली 11:30 से 1:30 बजे तक और तीसरी पाली 2 से 4 बजे तक निर्धारित की गई है। 12वीं कक्षा में अध्ययनरत विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए इसमें भाग लेना अनिवार्य होगा, जिससे उन्हें आगाम...