नई दिल्ली, जून 2 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जेईई एडवांस में राजधानी के टॉपर उज्ज्वल केसरी ने देश में भी पांचवीं रैंक अर्जित की है। उज्जवल ने मेहनत और कभी हार न मानने को अपनी सफलता का मंत्र बताया है। उन्होंने इस पढ़ाई के लिए कोचिंग का भी सहारा लिया। उन्होंने बताया कि मेरे लिए शिक्षकों का मार्गदर्शन और परिवार का सहयोग बहुत मददगार रहा। उज्जवल बताते हैं कि उनके पिता राकेश कुमार अपना व्यापार करते हैं और मां गृहिणी हैं बहन खुशी केसरी इतिहास विषय की रिसर्चर है। जेईई एडवांस में दिल्ली के टॉपर उज्जवल केसरी सवाल-कितने घंटे पढ़ाई और पढ़ने का क्या तरीका अपनाया? जवाब- मैंने 10 से 12 घंटे पढ़ाई की और कोचिंग के अलावा घर पर भी पढ़ाई की। सवाल-आपका अगला लक्ष्य क्या है, आप किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं? जवाब- मैं आईआईटी में दाखिला नहीं लेना चाहता हूं म...