बोकारो, जून 5 -- मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के छात्र पीयूष झा के जेईई में चयन पर समाज के लोगो ने बधाई दी है। बुधवार को पीयूष झा से कई लोग मिले व उज्जवल भविष्य की कामना की। संजीव कुमार झा के पुत्र पीयूष कुमार झा ने आईआईटी एडवांस परीक्षा सामान्य वर्ग में 3341 रैंक प्राप्त किया है। डॉ बिनोद कुमार झा ने कहा कि इसने ना केवल परिवार का नाम रोशन किया बल्की मिथिलांचल व गांव का नाम भी रौशन किया है। विद्यालय सचिव प्रमोद कुमार झा चंदन, नीलू झा आदि ने खुशी से मिठाई वितरण किया। मौके पर पीयूष के बड़े पापा डॉ बिनोद कुमार झा सहित अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...