बुलंदशहर, जून 5 -- नगर के दिल्ली रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय के तीन छात्रों ने जेईई एडवांस्ड में अपना परचम लहराया है। तीनों छात्रों को परीक्षा में अच्छी रैंक मिली है। विद्यालय के स्टाफ ने तीनों छात्रों को बधाई देकर उन्हें आगे मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित किया है। विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय के छात्र यशदीप की 1641, मुदित की 3842 व युवराज की 4585 वीं रैंक आई है। उन्होंने बताया कि तीनों ने इस परीक्षा के लिए काफी मेहनत की थी और वह पढ़ने में भी होशियार है। रैंक आने पर तीनों छात्रों का स्कूल में उत्साहवर्धन किया गया है। प्राचार्य ने छात्रों को आगे भी मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित किया है। तीनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरूजनों को दिया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के छात्रों को आगामी ऐसी प्रत...