चतरा, फरवरी 22 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। जेईई मेन परीक्षा में मयूरहंड के कदगांवा कला पंचायत के कुम्हारी गांव निवासी सीताराम सिंह के पोती साक्षी सगुण झारखंड टॉपर बनी है। साक्षी 99.937 प्रतिशत अंक लाकर झारखंड के छात्रा टॉपर बनी है। ओल ओभर में पांचवीं पायदान लाकर सम्मान बढ़ाया है। पिता कौशल सिंह हजारीबाग के एक अच्छे व्यवसायी है। साक्षी हजारीबाग में ही अपनी पढ़ाई पूरी की। बारहवीं की पढ़ाई के बाद एलायंट एकेडमी में जेईई मेंस परीक्षा की तैयारी की। पहली बार में सफलता हासिल कर अपने परिवार के साथ साथ क्षेत्र का नाम रौशन किया है। सफलता का श्रेय छात्रा ने अपने परिवार वालों को दिया है। कहा है कि घरवालों के सहयोग भरपूर रहा, जिसके कारण मैं सफलता हासिल कर पाई हूं। सफलता के बाद प्रखंड के कई लोगों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...