लखनऊ, मई 19 -- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) संस्थानों में दाखिले के लिए रविवार को जेईई एडवांस 2025 की प्रवेश परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि गणित और फिजिक्स के सवाल घुमावदार और कठिन थे। केमिस्ट्री के सवाल आसान थे। निगेटिव मार्केंगि की वजह से अधिकांश अभ्यर्थियों ने कठिन सवालों को छोड़ दिया। केन्द्रों पर सघन तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। इलेक्ट्रानिक वॉच, मोबाइल, ब्लूटूथ आदि तलाशी के दौरान बाहर ही रखवा दिए गए। पहली पाली सुबह नौ से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 के बीच हुई। आईआईटी कानपुर की ओर से लखनऊ में रायबरेली रोड स्थित थिरुमाला एजुकेशन एकेडमी, सन टेस्टिंग समेत आठ केंद्रों पर रविवार को जेईई एडवांस की परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (स...