दरभंगा, जून 2 -- बिरौल। सुपौल बाजार डुमरी रोड के शिक्षाविद नवलेश चौधरी और कामिनी देवी के इकलौते पुत्र अनुराग ने जेईई एडवांस परीक्षा पास कर पूरे अनुमंडल क्षेत्र का नाम रौशन किया है। अनुराग बचपन से ही बहुमुखी प्रतिभा का धनी है। बचपन से संगीत प्रेमी अनुराग हमेशा ही अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करता रहा है। उसने 95.6 फीसदी अंकों के साथ 10वीं तथा 84.7 फीसदी अंकों के साथ इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा पास कर प्रतिभा का लोहा मनवाया। आईआईटी जेईई मेंस में 98 परसेंटाइल एवं जेईई एडवांस्ड में ऑल इंडिया जनरल केटेगरी से 10580 रैंक लाकर आईआईटीयन बनने का सपना पूरा किया है। अनुराग ने बताया कि वह आगे कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है। अनुराग की इस सफलता से दादा गणेश चौधरी, दादी सुनैना देवी एवं माता कामिनी देवी की खुशी का ठिका...