आगरा, अप्रैल 23 -- देशभर के आईआईटी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी। जेईई-एडवांस में आवेदन के लिए प्रक्रिया दो मई तक चलेगी। जेईई मेन में सफल हुए छात्र एडवांस की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा 18 मई को करायी जाएगी। बता दें कि इस बार जेईई एडवांस का आयोजन इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) कानपुर द्वारा किया जाएगा। जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 अप्रैल से शुरू होगी और 2 मई तक जारी रहेगी। आवेदन के बाद पांच मई तक शुल्क का भुगतान कर पाएंगे। प्रवेश पत्र 11 मई को जारी किए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 18 मई को किया जाएगा। जेईई एडवांस परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहला पेपर सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 2000 क...