धनबाद, अप्रैल 19 -- अमित वत्स, धनबाद जेईई एडवांस 2025 के टॉपर छात्र-छात्राओं को आईआईटी धनबाद में पढ़ाई करने पर शिक्षण शुल्क नहीं देना होगा। जेईई एडवांस के एक हजार सीआरएल (कॉमन रैंक लिस्ट) तक रैंक पानेवाले सभी छात्र-छात्राओं के पूर्ण शिक्षण शुल्क माफ (फुल ट्यूशन फीस वेवर) करने की घोषणा आईआईटी धनबाद ने की है। टॉपर छात्र-छात्राओं को आईआईटी धनबाद में नामांकन व आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। वर्ष 2024 में 600 सीआरएल तक रैंक पानेवाले शीर्ष पांच छात्रों को पूरी फीस माफ करने की घोषणा की गई थी, लेकिन एक भी छात्र ने नामांकन नहीं लिया। इस बार इसे बढ़ाकर एक हजार रैंक तक के सभी छात्रों को यह लाभ देने का निर्णय लिया गया है। बताते चलें कि वर्ष 2022 में संस्थान का ओपनिंग रैंक/ बेस्ट रैंकर स्टूडेंट 1389, वर्ष 2023 में 1853 व वर्ष 2024 में यह 216...