धनबाद, जून 4 -- झरिया। जेईई एडवांस की परीक्षा में किड्स गार्डेन झरिया के छात्र अनमोल कुमार ने सफलता हासिल की है। अनमोल कुमार रैंक 12468 प्राप्त कर सफलता हासिल की है। झरिया के किड्स गार्डन स्कूल से प्लस टू के विद्यार्थी अनमोल विज्ञान विषय से है। विद्यालय की निदेशक डॉ शोभा सिन्हा, प्राचार्या डॉ स्नेहलता ने शुभकामना और बधाई देते हुए कहा कि संकल्प शक्ति से ही बच्चों में सफलता हासिल करने की क्षमता प्राप्त होती है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के संरक्षक असित कुमार बनर्जी, रनोंज दत्ता, विवेक चौहान, सुब्रतो कर्मकार, कल्याण मिश्रा, सौगात मल्लिक, अमन मिश्रा, तारकेश्वर चौधरी, प्रीतिबाला सहाय आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...