जमशेदपुर, जून 3 -- जेईई एडवांस में इस बार जमशेदपुर के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है। शहर के लगभग 600 विद्यार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिनमें से लगभग 200 ने सफलता प्राप्त की। आईआईटी कानपुर की ओर से आयोजित परीक्षा में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। आदित्यपुर के श्रीनाथ ग्लोबल विलेज निवासी ध्रुव प्रकाश ने 385वां ऑल इंडिया रैंक प्राप्त कर कोल्हान टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। इससे पहले जेईई मेन में भी ध्रुव ने ऑल इंडिया 489वीं रैंक हासिल की थी। उनके पिता राम निरंजन सिंह टाटा स्टील में मैनेजर हैं, जबकि मां प्रियंका गृहिणी हैं। दूसरे स्थान पर आर्यन मिश्रा रहें, जिन्होंने 651वीं रैंक प्राप्त की। इसके अलावा अभिनव को 791वीं, अरिजीत मंडल को 1311वीं और अश्विनी कुमार को 1630वीं रैंक मिली है। ये सभी टॉप फाइव छात्र जेईई ...