जमशेदपुर, जून 3 -- आदित्यपुर के ध्रुव प्रकाश ने जेईई एडवांस 2025 में ऑल इंडिया रैंक 385 लाकर कोल्हान क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जेईई मेन के दोनों चरणों में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। पहले अटेम्प्ट में 99.97 परसेंटाइल और दूसरे में 99.93 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक 489 मिली थी। ध्रुव ने बताया कि उनका सपना है आईआईटी दिल्ली से मैथमेटिक्स एंड कंप्यूटिंग या आईआईटी बॉम्बे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लेकर गणित के क्षेत्र में रिसर्च करना। पढ़ाई के अलावा उन्हें चेस खेलने का शौक है। बीते दो वर्षों में उन्होंने किसी यात्रा में हिस्सा नहीं लिया, लेकिन अब दुबई घूमने की इच्छा रखते हैं। माता-पिता और अनुशासन को दिया श्रेय ध्रुव अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और कड़ी मेहनत को देते हैं। उनका मानना है कि निरंतरता और अनुशासन ही उनकी...