हल्द्वानी, जून 2 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में हल्द्वानी के छात्रों ने परचम लहराया है। संकल्प ट्यूटोरियल्स के नौ छात्रों ने मुकाम हासिल किया। हल्द्वानी निवासी विवेक पांडे ने परीक्षा में पूरे देश में 176वीं रैंक हासिल की है। छात्रों का आईआईटी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने का सपना है। सोमवार को जेईई एडवांस्ड का परीक्षाफल घोषित किया गया है, जिसमें हल्द्वानी के छात्रों ने अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। छोटी मुखानी निवासी विवेक पांडे ने देशभर में 176वीं रैंक प्राप्त कर गर्व महसूस कराया। उनके अलावा कार्तिक की 939, निशांत चौधरी की 1356, तनिष्क अधिकारी की 1978, तुषार फुलेरा की 2045, कार्तिक जोशी की 2878, अनुष्का मेहता की 7056, दिवाकर भट्ट की 11608 और शिखर पांडे की 19828 रैंक रही। संकल्प ट्यूटोरियल्स के संस्थापक प्र...