बोकारो, जून 3 -- डीपीएस बोकारो के विद्यार्थियों ने इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड- 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी कामयाबी का परचम लहराया। सोमवार को जारी किए गए परीक्षा परिणाम के अनुसार समाचार भेजे जाने तक 30 से अधिक विद्यार्थी सफल हुए हैं। विद्यालय के छात्र आरुष बनर्जी ने कॉमन रैंक लिस्ट (सीआरएल) में अखिल भारतीय स्तर पर 2020वीं रैंक लाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। दूसरे स्थान पर कैटेगरी रैंक 2393 लाने वाले मृत्युंजय कुमार और तीसरे स्थान पर सामान्य श्रेणी में एआईआर 2768 हासिल करने वाले प्रिंस कुमार पांडेय रहे। कैटेगरी रैंक 3679 के साथ रितेश कुमार महतो चौथे व 3804 (कैटेगरी) रैंक लाकर हर्षवर्द्धन पांचवें स्थान पर रहे। इनके बाद क्रमशः अमृत राज (6087 - कैटेगरी रैंक), अभिनीत शरण (एआईआर 9052) और आशीष कुमार (एआईआर...