नई दिल्ली, जून 4 -- कोटा. आईआईटी कानपुर ने जेईई-एडवांस्ड 2025 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट का क्वालिटी और क्वांटिटि दोनों तरह से बेहतर रिजल्ट रहा है। रिजल्ट्स अनाउंसमेंट के साथ ही कॅरियर सिटी कोटा में जोश और उत्साह का माहौल है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीईओ नितिन कुकरेजा ने बताया कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट कोटा ने लगातार दूसरे वर्ष क्लासरूम प्रोग्राम से आल इंडिया टाॅपर दिया है। कोटा निवासी छात्र राजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक प्राप्त कर आल इंडिया रैंक-1 प्राप्त की है। एआईआर-2 पर एलन क्लासरूम स्टूडेंट सक्षम जिंदल, एआईआर- 06 पर अक्षत कुमार और एआईआर-8 पर देवेश पंकज भैया रहे हैं। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार एलन के क्लासरूम कोर्स से आल इंडिया टॉप-10 में 4 स्टूडेंट्स और टाॅप-100 में सर्वाधिक 46 क्लासरूम स्टूडेंट्स ...