रांची, अप्रैल 24 -- रांची, वरीय संवाददाता। संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस्ड (जेईई एडवांस्ड 2025) के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। योग्य विद्यार्थी www.jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण की आखिरी तारीख दो मई 2025 है। जानकारी के अनुसार इस वर्ष जेईई मेन 2025 परीक्षा में 2,50,236 विद्यार्थी सफल हुए हैं। दो पालियों में होगी परीक्षा : उपलब्ध जानकारी के अनुसार परीक्षा 18 मई 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। पांच मई तक जमा होगा शुल्क जेईई एडवांस 2025 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान 5 मई तक किया जा सकता है। महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1,600 रुपए है। अन्य श्रेणियों के आवेदकों को पंजीकरण शुल्क के रूप में...