कानपुर, जून 2 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता आईआईटी कानपुर ने सोमवार को जेईई एडवांस्ड का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। जिसमें आईआईटी दिल्ली जोन के रजित गुप्ता टॉपर बने हैं। रजित ने 360 में 332 अंक प्राप्त किए हैं। वहीं, गर्ल्स कैटेगरी में आईआईटी खड़गपुर जोन की देवदत्ता मांझी ने 312 अंक पाकर विजेता बनी हैं। ओवरआल देवदत्ता की 16वीं रैंक आई है। जनरल-ईडब्ल्यूएस-पीडब्ल्यूडी और ओबीसी-एनसीएल-पीडब्ल्यूडी में आईआईटी कानपुर जोन टॉपर बना है। जिसमें सुगम कुमार ठाकुर और वर्नित विश्वकर्मा टॉपर बने हैं। टॉप-10 में सर्वाधिक छात्र आईआईटी दिल्ली के 4 हैं। आईआईटी बांबे जोन में तीन, आईआईटी कानपुर जोन में एक, आईआईटी हैदराबाद जोन में 2 छात्र सफल हुए हैं। सर्वाधिक आईआईटी हैदराबाद में छात्र सफल हुए हैं। हैदराबाद जोन में 12,946 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। सबसे कम सफल...