पटना, मई 12 -- जेईई एडवांस्ड 2025 का आयोजन 18 मई को होगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड सोमवार 10 बजे सुबह जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना मोबाइल नंबर, जन्मतिथि और जेईई एडवांस पंजीयन नंबर दर्ज करना होगा। जेईई एडवांस्ड के लिए राज्य के 15,476 छात्र शामिल होंगे। जेईई एडवांस्ड के लिए बिहार के नौ जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इनमें आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, रोहतास जिलों में केन्द्र बनाया गया है। परीक्षा 18 मई को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट नौ से 12 बजे तक व दूसरी पाली 2:30 बजे से 5:30 बजे तक चलेगी। पर्स और हैंडबैग जैसी वस्तुएं पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। एडमिट कार्ड में दिए जाने वाले विवरण की बात करें तो इसमें अभ्यर्थी का पूरा नाम, रोल नंबर, जेईई ...