कानपुर, मार्च 18 -- सीएसजेएमयू और एचबीटीयू में बीटेक में दाखिले की प्रक्रिया जेईई मेंस की रैंक आते ही शुरू हो जाएगा। जिससे न सिर्फ विवि को जल्द प्रवेश मिलेंगे बल्कि उन्हें अच्छी रैंक वाले मेधावी भी मिलेंगे। इस बार दोनों ही विवि जेईई एडवांस्ड का इंतजार नहीं कर रहे हैं। वहीं, एचबीटीयू प्रशासन दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन के बजाए ऑफलाइन कराने की तैयारी में है। हालांकि इस पर अंतिम फैसला कुलपति के साथ होने वाली बैठक में लिया जाएगा। जेईई मेंस के द्वितीय चरण की परीक्षाएं दो से नौ अप्रैल के बीच होगी। इसका परिणाम 17 अप्रैल को आने की संभावना है। फाइनल रैंक आते ही विवि में पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एचबीटीयू में पंजीकरण की प्रक्रिया तो जेईई मेंस के बाद शुरू हो जाएगी, लेकिन काउंसिलिंग के लिए जेईई एडवांस्ड के परिणाम और काउंसलिंग का इंतजार किय...