पटना, जून 2 -- जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया गया। इसमें बिहार के 1876 छात्रों को सफलता मिली है। बिहार से 9347 छात्रों ने निबंधन कराया था, जिसमें 9128 छात्र शामिल हुए थे। पिछले साल की तुलना में सूबे का ऑवरऑल रिजल्ट बेहतर रहा है। वहीं टॉपरों के मामले में सूबे का रिजल्ट इसबार अच्छा नहीं रहा। हालांकि, समस्तीपुर निवासी अर्णव कुमार को 25वीं रैंक हासिल हुई है। वह दिल्ली जोन से परीक्षा में शामिल हुआ था। अर्णव की पढ़ाई डीपीएस कोटा और डीपीएस भोपाल से हुई थी। इसबार गुवाहाटी जोन का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा। टॉप 100 में इस जोन से कोई भी छात्र शामिल नहीं है, जबकि 2024 में टॉप 100 में दो छात्र शामिल हुए थे। *गुवाहाटी में इसबार 2743 को सफलता मिली है, वहीं पिछली बार 2458 छात्र सफल हुए थे। असम के कनिष्क चक्रवर्ती ऑल इंडिया में 161वीं रैंक ह...