आगरा, मई 25 -- देशभर के आईआईटी में प्रवेश को करायी गयी जेईई एडवांस की उत्तर कुंजी पर छात्र सोमवार से आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। पेपर एक और पेपर दो के लिए आपत्ति दर्ज हो सकेगी। आपत्ति और फीडबैक के लिए आईआईटी की ओर से छात्रों को 27 मई तक का समय दिया जा रहा है। बता दें कि जेईई एडवांस का आयोजन इस बार भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर की ओर से किया गया था। जेईई एडवांस का आयोजन 18 मई को जनपद में विभिन्न केंद्रों पर दो पालियों में किया गया था। जारी कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को आईआईटी प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी को जारी कर देगा। इसके साथ ही छात्र उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। आपत्ति दर्ज कराने का समय 26 मई को सुबह 10 बजे से 27 मई को शाम पांच बजे तक के लिए होगा। आपत्ति दर्ज करने के लिए छात्रों को अपने आवेदन संख्या, जन्मतिथि और पंजीकृत मोब...