बरेली, नवम्बर 4 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने एक सर्कुलर जारी कर देशभर के सभी संबद्ध विद्यालयों को आवश्यक निर्देश जारी किया है। इसमें स्पष्ट किया है कि वे कक्षा 12 के उन विद्यार्थियों को, जो जेईई 2026 परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, उनका कक्षा 11 का पंजीकरण संख्या उपलब्ध कराएं। बोर्ड ने कहा है कि जेईई आवेदन पत्र भरते समय यह पंजीकरण संख्या अनिवार्य रूप से देनी होगी। सीबीएसई सिटी कोऑर्डिनेटर ममता सक्सेना ने बताया कि सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि कुछ छात्रों को अब तक उनके विद्यालयों से यह संख्या प्राप्त नहीं हो पाई है, जिससे उन्हें जेईई आवेदन प्रक्रिया में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए सभी विद्यालयों को तत्काल यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि किसी भी विद्यार्थी को कक्षा 11 का पंजीक...