जमशेदपुर, मई 26 -- जमशेदपुर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी कानपुर ) ने जेईई एडवांस्ड 2025 प्रोविजिनल आंसर की जारी कर दी है। वहीं अब इस पर आपत्ति दर्ज करने के लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी ओपन कर दी गई है। ऐसे छात्र जो उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट l के माध्यम से अपनी आपत्तियां ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं। ऑब्जेक्शन विंडो 26 मई यानी कि सोमवार 2025 को जारी की गई है। वहीं इस पर आपत्ति दर्ज करने की अंतिम तिथि 27 मई शाम 5 बजे तक है। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करके आब्जेक्शन कर सकते हैं। नोटिस के प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद इस पर एक्सपर्ट की टीम विचार करेगी। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी किया जाएगा। फाइनल आंसर की 2 जून को जारी किए ...