मैनपुरी, जून 17 -- इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके कैरियर बनाने वालों के लिए एक बड़ा अवसर मिलेगा। जो छात्र 12वीं की पढ़ाई करने के बाद बीटेक की पढ़ाई करने के इच्छुक हैं और जो जेईई, सीयूईटी की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। यदि वे चाहते हैं कि उन्हें बीटेक में प्रवेश मिल जाएं तो इसके लिए वे 30 जून तक ऑनलाइन पंजीकरण कर दें। इसके तुरंत बाद च्वाइस विकल्प की प्रक्रिया शुरू होगी। पंजीकरण के लिए विद्यार्थियों को https://uptac.admissions.nic.in/ ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मैनपुरी में बीटेक के पांच कोर्स संचालित हैं। सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में प्रवेश प्रक्रिया हर साल होती है। ये पांचों...