फिरोजाबाद, जून 9 -- विद्युत विभाग की लापरवाही से जर्जर तारों को नहीं बदला गया और वह टूट गया। तार टूटने से एक महिला उसकी चपेट में आई और मौत हो गई। युवक ने पत्नी की मौत के बाद दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाने से लेकर विद्युत विभाग और उच्चाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई। थककर वह न्यायालय की शरण में गया और जेई, दो लाइनमैनों और एक विद्युत कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज कराया है। श्याम सिंह पुत्र रामेश्वर निवासी अकबरपुर गीतम सिंह थाना फरिहा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय के आदेश पर जेई देश दीपक, लाइनमैन कल्लू, लाइनमैन रामवीर निवासी विद्युत विभाग फीडर, शिवराज फौजी पुत्र रोवन सिंह विद्युत कर्मचारी निवासी अकबरपुर गीतम सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...